विश्व स्कार्फ दिवस पर विशेष _______ रक्तदान जीवनदान: डॉ फूलकली
1 min read

अमेठी I
आज विश्व स्कार्फ दिवस के सुअवसर पर भारत स्काउट गाइड उ.प्रदेश जनपद अमेठी के तत्वावधान में सेपियन स्कूल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया I
जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी डॉ अंशुमान सिंह, राहुल सिंह, डॉ फूलकली,आर पी सिंह, डॉ अब्दुल हमीद, शशांक यादव, गरिमा यादव, राजेन्द्र देव पाण्डेय इत्यादि ने नेतृत्व प्रदान किया I जिसमें 25 लोगों ने रक्तदान किया I रक्तदान करने वालों में 8 सेपियन स्कूल के स्टाफ थे और 18 रक्तदाता स्काउट और गाइड जनपद अमेठी के रहे I
जिला आयुक्त गाइड डॉ फूलकली ने अपने उद्बोधन में कहा कि रक्तदान मात्र दान नहीं है बल्कि जीवन दान है I सोचकर देखिए इससे पुनीत कार्य और क्या हो सकता है, रक्तदान करके कई बीमारियों से भी बचा जा सकता है I
इस दुनिया में आकर जीवन निरर्थक न चला जाये इसलिए जीवन को सार्थकता देने हेतु हमें सदैव इस तरह के जनहितकारी कार्यों हेतु उत्सुक रहना चाहिए। मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी ने कहा कि रक्तदान सिर्फ़ इच्छा शक्ति के कारण सम्भव होता है I
एक व्यक्ति के एक बार के रक्तदान से तीन लोगों की जान बच सकती है I आगे आइए इस मुहिम का हिस्सा बनिए। राहुल सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस नेक कार्य हेतु स्काउट गाइड के जज्बे को मैं सलाम करता हूं I इससे जनपद का गौरव बढ़ा है I हम सदैव ऐसे कार्य करें जिससे हमारा जनपद गौरवान्वित होता रहे।