दो बच्चों की मां बच्चे छोड़ प्रेमी संग फरार______
1 min read 
                
अमेठी।
थानाक्षेत्र शिवरतनगंज के खेखरूआ गांव निवासी एक युवक ने थाने पर तहरीर दी है कि उसकी पत्नी अपने दो छोटे बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी संग फरार हो गई है।इन छोटे बच्चों को लेकर मैं परेशान हूं मजदूरी कर पेट पालने वाला व्यक्ति हूं बच्चे पालूं या पेट भरने के लिए मजदूरी करूं।
जानकारी के मुताबिक गांव निवासी युवक राहुल पुत्र राजाराम ने थाने में दी गई तहरीर में लिखा है कि आठ वर्ष पूर्व मेरा विवाह मदारपुर दरियाबाद बाराबंकी निवासी कंधई की पुत्री रीना के साथ हुआ था।बीते शनिवार को सुबह लगभग नौ बजे दोनो बच्चों को छोड़कर चली गई I
बहुत ढूंढने पर पता चला है कि वह अपने प्रेमी शनि यादव पुत्र श्याम यादव निवासी नगलागनु,थाना राजा ग्रामपुर,तहसील अलीगंज जनपद एटा के साथ गई है। घर पर दो बच्चे उम्र क्रमशः तीन वर्ष व एक वर्ष छोड़ गई है।थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है कार्यवाही की जा रही है।

 
                         
                                 
                                 
                                 
                            