त्यौहारों के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक आयोजित
1 min read

अमेठी I
शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी अमेठी व पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा जनपद के धर्मगुरुओं, प्रतिष्ठित/सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ बैठक की गयी I
आगामी त्यौहारों बकरीद, श्रावण-मास, कांवड़ यात्रा आदि के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार गौरीगंज में जिलाधिकारी अमेठी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न धर्मगुरुओं, प्रतिष्ठित/सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ बैठक कर शासन की गाइडलाइन से अवगत कराया गया । मीटिंग में धर्मगुरूओं से आपस में मिलजुलकर शान्ति व सौहार्दपूर्वक त्यौहार मनाने, अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने हेतु अपील की गयी ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमेठी, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी अमेठी लल्लन सिंह, गौरीगंज मयंक द्विवेदी, तिलोई अजय कुमार सिंह व मुसाफिरखाना गौरव सिंह आदि अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे ।