अमेठी में तीन सीटों पर चढ़ा भगवा रंग, कांग्रेस को एक सीट, सपा का नहीं खुल सका खाता
1 min read

अमेठी । नगर निकाय चुनावों की मतगणना से एक तरफ जहां भाजपाई जश्न मना रहे हैं I वही प्रदेश की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी का अभेद किला भी ढह गया। गौरीगंज नगर पालिका व मुसाफिरखाना नगर पंचायत में पहली बार कमल खिलने से भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल है । शनिवार को सुबह 08 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई नगर निकाय चुनावों के मतों की गिनती का काम शुरू हुआ । शुरुआती रुझानों से गौरीगंज नगर पालिका के साथ ही अमेठी व मुसाफिरखाना नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा ने बढ़त बनाई जो मतगणना के परिणाम घोषित होने तक बरकरार रही ।
सबसे ज्यादा निगाहे गौरीगंज सीट पर रही ।प्रतिष्ठित गौरीगंज नगर पालिका के अध्यक्ष पद की हुई मतगणना में भाजपा प्रत्याशी रश्मि सिंह ने 7105 मत प्राप्त करते हुए सपा प्रत्याशी तारा देवी को 2117 मतों से शिकस्त देकर जीत दर्ज की है। सपा प्रत्याशी तारा देवी को 4988 मतों से संतोष करना पड़ा। जबकि कांग्रेस एवं बसपा को पछाड़ते हुए निर्दलीय विनीता सोनार 3578 मतों के तीसरे स्थान पर रह कर सभी को चौंकाने का कार्य किया I
वही मुसाफिरखाना नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा के बृजेश कुमार गुप्ता ने निर्दलीय फिरोज खान को 209 मतों से शिकस्त देकर जीत की हैट्रिक लगाने में सफल हुए ।
मतगणना में भाजपा के बृजेश कुमार गुप्ता को 1683 मत निर्दलीय प्रत्याशी फिरोज खान को 1474 मतों से संतोष करना पड़ा। वही गौरीगंज नगर पालिका के सभासद पद के लिए 22 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया है। अमेठी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी अंजू कसौधन ने चुनावी मैदान में जीत दर्ज करते हुए पार्टी ने सीट सुरक्षित रखा है। भाजपा की अंजू कसौधन ने 2648 मत मिले, जबकि आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रीना को 1927 मत प्राप्त हुए I वहीं सपा की ज़मीरून को 1565 मत मिले I इस तरह 721 मतों से बीजेपी की अंजू कसौधन ने जीत हासिल की I
जायस नगरपालिका परिषद की प्रतिष्ठित सीट पर आखिरकार कांग्रेस ने भाजपा को पिछाड़कर कब्जा कर लिया है। कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा ने 3446 मतों से भाजपा प्रत्याशी बीना सोनकर को बड़े अन्तर से हरा दिया I कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा 10001 मत प्राप्त किया I बीजेपी प्रत्याशी बीना सोनकर ने 6555 मत ही प्राप्त कर सकी I आम आदमी पार्टी की राजकुमारी लाल जी निर्मल ने 652 मत प्राप्त किया I
वहीं कांग्रेस की इस जीत के लिए जायस के लोग कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा के शालीन एवं मिलनसार स्वभाव को मान रहे हैं, एक के बाद एक चुनाव हारने वाली कांग्रेस पार्टी के लिए जायस नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद की जीत किसी संजीवनी से कम नहीं है। हालांकि कांग्रेस की इस जीत के लिए भाजपा का एक बागी धड़ा भी जिम्मेदार है जो लगातार निवर्तमान अध्यक्ष महेश सोनकर की पत्नी बीना सोनकर को टिकट देने का पुरजोर विरोध कर रहा था।हालांकि इसके लिए कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही भी हुई।
गौरीगंज नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रत्याशियों के साथ ही स्थानीय सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी । मतदान से एक दिन पहले ही गौरीगंज कोतवाली में भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह व भाजपा प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह के बीच मारपीट के बाद सियासी घमासान खड़ा हो गया था।मामले में पुलिस ने विधायक सहित 12 नामजद मुकदमा दर्ज किया।
जायस नगर पालिका की जीत 2024 की झांकी है – प्रदीप सिंघल
जायस नगर पालिका के अध्यक्ष के पद पर कांग्रेस का अध्यक्ष चुने जाने पर विजई प्रत्याशी मनीषा चौहान के साथ मतगणना स्थल पर पहुंचे कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जायस नगर पालिका पर विजय 2024 की झांकी है।कर्नाटक का चुनाव परिणाम यह बताता है कि आने वाला समय अब कांग्रेस का है।
जिले की चारों सीटों का सीटवार ब्यौरा …
गौरीगंज नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी रश्मि सिंह चुनाव जीती
रश्मि सिंह को मिले 7105 वोट
सपा प्रत्याशी तारा देवी को मिले 4988
निर्दलीय प्रत्याशी विनीता सोनार को मिले 3578 वोट
वार्ड की डिटेल—
वार्ड नं0-1- बीना- निर्दल
वार्ड नं0-2- श्रीमती- निर्दल
वार्ड नं0-3- कमलेश कुमारी-निर्दल
वार्ड नं0-4- रेखा- भाजपा
वार्ड नं0-5- प्रदीप कुमार – निर्दल
वार्ड नं0-6- सुषमा सरोज-निर्दल
वार्ड नं0-7- अर्चना-निर्दल
वार्ड नं0-8- राधा देवी- निर्दल
वार्ड नं0-9- नीरज कुमार- भाजपा
वार्ड नं0-10- अभिषेक-निर्दल
वार्ड नं0-11- राम अवध- निर्दल
वार्ड नं0-12- सोनू कनौजिया-निर्दल
वार्ड नं0-13- विवेक कुमार मौर्य-निर्दल
वार्ड नं0-14- शिल्पी-भाजपा
वार्ड नं0-15- राजेश तिवारी-निर्दल
वार्ड नं0-16- सरिता-निर्दल
वार्ड नं0-17- अजय कुमार- निर्दल
वार्ड नं0-18- अवनीश पाण्डेय- निर्दल
वार्ड नं0-19- दशरथ- निर्दल
वार्ड नं0-20- नीलम मिश्रा- निर्दल
वार्ड नं0-21- जय सिंह- निर्दल
वार्ड नं0-22- सुनीता- निर्दल
वार्ड नं0-23- अनुज कुमारी- निर्दल
वार्ड नं0-24- राधेश्याम- निर्दल
वार्ड नं0-25- रमेश कुमार- निर्दल
निर्दल सभासद- 22
भाजपा- 03
मुसाफिरखाना नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी बृजेश कुमार गुप्ता चुनाव जीते
बृजेश कुमार गुप्ता को मिले 1683 वोट
निर्दलीय प्रत्याशी फिरोज खान को मिले 1474 वोट
निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश कुमार सिंह को मिले 1085 वोट
सभासद पद के विजेता
वार्ड संख्या-01 – खलील अहमद – निर्दल
वार्ड संख्या-02- राम दुलारी – निर्दल
वार्ड संख्या-03 – वीरेंद्र कुमार – निर्दल
वार्ड संख्या-04- गिरजा – निर्दल
वार्ड संख्या-05- उत्कर्ष गुप्ता- निर्दल
वार्ड संख्या-06 – अंकिता – निर्दल
वार्ड संख्या-07- कनीज अख्तर – निर्दल
वार्ड संख्या-08 – शिवजी – निर्दल
वार्ड संख्या-09- करुणेश – भाजपा
वार्ड संख्या-10 – मु. तसलीम – निर्दल
अमेठी नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी अंजू चुनाव जीती
अंजू को मिले 2648 वोट
आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रीना को मिले 1927 वोट
सपा प्रत्याशी जमीरुल को मिले 1565 वोट
सभासद पद के विजेता
वार्ड संख्या-01 – नासिर अहमद – निर्दल
वार्ड संख्या-02- जेबा खान – भाजपा
वार्ड संख्या-03 – मिथलेश – आप
वार्ड संख्या-04- कलावती – आप
वार्ड संख्या-05- चंदन – भाजपा
वार्ड संख्या-06 – रिजवान – भाजपा
वार्ड संख्या-07- राकेश – निर्दल
वार्ड संख्या-08 – सबाना परवीन – निर्दल
वार्ड संख्या-09- अभिषेक सिंह- भाजपा
वार्ड संख्या-10 – हासमी बानो – निर्दल
वार्ड संख्या- 11- अवनीश सिंह- भाजपा
वार्ड संख्या- 12- कामता जायसवाल-निर्दलीय
जायस नगर पालिका से अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा चुनाव जीती
मनीषा को मिले 10001 वोट
भाजपा प्रत्याशी बीना सोनकर को मिले 6555 वोट
आम आदमी पार्टी प्रत्याशी राजकुमारी लालजी निर्मल को मिले 652 वोट
वार्ड की डिटेल—
वार्ड नं0-1- रेनू – निर्दल
वार्ड नं0-2- खुशबू – निर्दल
वार्ड नं0-3- नीलम – भाजपा
वार्ड नं0-4- बंशीलाल सोनकर- निर्दल
वार्ड नं0-5- शम्भू देई – निर्दल
वार्ड नं0-6- श्रीनाथ – निर्दल
वार्ड नं0-7- रामप्रकाश – निर्दल
वार्ड नं0-8- रूकसाना- निर्दल
वार्ड नं0-9- धर्मेंद्र कुमार – निर्दल
वार्ड नं0-10- विनय कुमार – निर्दल
वार्ड नं0-11- पूजा – निर्दल
वार्ड नं0-12- विट्टन देवी – निर्दल
वार्ड नं0-13- सुनील कुमार – निर्दल
वार्ड नं0-14- उजमा बानो – निर्दल
वार्ड नं0-15- अशोक कुमार मौर्या – भाजपा
वार्ड नं0-16- रिजवाना – निर्दल
वार्ड नं0-17- सरस्वती नंदन – निर्दल
वार्ड नं0-18- मोहम्मद फहीम – निर्दल
वार्ड नं0-19- शकीला बानो – निर्दल
वार्ड नं0-20- शमीमा – निर्दल
वार्ड नं0-21- संजीदा बेगम – निर्दल
वार्ड नं0-22- आसिफ इकबाल अहमद – निर्दल
वार्ड नं0-23- रूखसाना बानो – निर्दल
वार्ड नं0-24- अब्दुल गफूर अंसारी – निर्दल
वार्ड नं0-25- मोहम्मद शरीफ – निर्दल