Political News..केन्द्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी में मेगा रोड शो में लिया हिस्सा
1 min read

अमेठी। सोमवार को एक दिवसीय अमेठी दौरे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आजमगढ़ से सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ और प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला अमेठी पहुंचे,साथ में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव मयंकेश्वर शरण सिंह और बीजेपी एमएलसी शैलेंद्र सिंह तथा जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि सहित तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ऐसे में सबसे पहले नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अमेठी जिले मे जबरदस्त स्वागत करने के बाद नगरपालिका में गौरीगंज की नगर पालिका अध्यक्ष के पद की बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह के समर्थन में रोड शो निकाला गया। इसके बाद सभी नेता अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज पहुंचे जहां पर जामो रोड के श्री रणंजय इंटर कॉलेज प्रांगण में विशाल जनसभा को संबोधित किया।
इस मौके पर सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी तथा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी की जनता को संबोधित किया तथा सभी से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील किया । इस मौके पर अमेठी जिले की चारों सीटों पर लड़ रहे बीजेपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मौजूद रहे।
भाजपा प्रत्याशी बृजेश के लिए स्मृति ने माँगा वोट
अपने एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ मुसाफिरखाना नगर पंचायत चेयरमैन पद के प्रत्याशी बृजेश कुमार गुप्ता के समर्थन में रोड शो करते हुए उनके पक्ष में मतदान की अपील की ।
सोमवार की शाम करीब सवा पांच बजे अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान स्थानीय कस्बा पहुंची स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला पूर्व राज्यमंत्री व विधायक सुरेश पासी सहित अन्य नेताओं के साथ छोटी माइनर से स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बृजेश कुमार के पक्ष में रोड शो किया ।
छोटी माइनर से शुरू करते हुए स्टेट बैंक सब्जी मंडी बस स्टॉप गांधी पार्क होते हुए उनका काफिला स्थानीय गौरीगंज तिराहे पर पहुंचा ।इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सड़क के दोनो ओर खड़े जनमानस का हाथ हिलाते हुए अभिवादन किया ।गौरीगंज तिराहे के पास ही उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी को मतदान करने की अपील की ।
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी बृजेश कुमार गुप्ता जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी काली बक्स सिंह अरुण मिश्र महेंद्र मिश्र राजेश सिंह प्रभात शुक्ला अतुल सिंह सुरेश तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रोड शो में रही शामिल स्मृति, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने किया सभी सीटों पर भाजपा की जीत का दावा
सोमवार को लगभग साढ़े तीन बजे देवीपाटन से भाजपा का रोड शो रथ रामलीला मैदान के लिए निकला।सवा चार बजे रामलीला मैदान में रथ पहुंचने पर जोर मैदान में उपस्थित भीड़ ने अतिथियों को जोर स्वागत किया। रोड शो के रथ पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी समेत दर्जन से ज्यादा लोग मौजूद रहे।
107 वर्षीय किसान वर्मा को मंच पर बैठाकर स्वागत किया। राजेश अग्रहरि ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में जितनी पार्टियां लड़ रही हैं, वे अपना पेट भरने के लिए लड़ रही हैं। उन्होने कहा कि भाजपा गरीबों और वंचितों के लिए लड़ रही हैं। भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने विपरीत परिस्थितियों ने भाजपा की प्देश व प्रदेश में सरकार बनायीं।उन्होंने बाबा का बुलडोजर चाप रहा हैं। गुंडा माफिया हाँफ रहा हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बिना किसी भेद तक अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति पर पहुंच रहा हैं। अन्य सरकारें जातिवार वोट बैंक के आधार पर योजना आती थी। उन्होंने शहरों में पेयजल और स्वच्छता की बात करते हुए कहा कि हमारी सरकार बेहतर तरीके से इसपर काम कर रही हैं। भाजपा के अलावा अन्य पार्टियां जनता के योजनाओं के पैसो का बंदरबाँट करती हैं।
भाजपा के निर्वाचित लोगों ने भाजपा और सरकार के पैसे के सदुपयोग किया।सपा,बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के अलावा कोई पार्टी नहीं हैं जिसके प्रत्याशी चुनाव में दावेदारी दिखा रहे हैं,वे अधिकतर निर्दलीय प्रत्याशी को अपना समर्थन और गठबंधन कर ले रहे हैं।
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओ को घर घर और वोटर से संपर्क करने के लिए अपील किया। जनसभा में भीड़ के प्रत्येक लोगों को भाजपा के प्रत्याशी अंजू कसौधन को जिताने की अपील की।गोविन्द नारायण शुक्ला ने भी जनसभा को सम्बोधित किया I
बीना सोनकर के समर्थन में स्मृति का रोड शो, उमड़ी भीड़
अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ,राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और अन्य भाजपा नेताओं के साथ भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया और मतदाताओं को सभी सीटों पर कमल खिलाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में अमेठी की ऊर्जा वान जनता विकास को नयी रफ्तार देने के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने जा रही है।
जायस नगर पालिका परिषद से भाजपा प्रत्याशी बीना सोनकर जी के समर्थन में आयोजित “रोड शो” कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद स्मृति ईरानी,राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह शामिल हुए।भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर बीना सोनकर जी को प्रचंड बहुमत से विजय दिलाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि रोड शो में उमड़ा विशाल जनसैलाब यह दर्शाता है कि अमेठी की ऊर्जावान जनता ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार बनाकर अमेठी के उत्तम विकास में ट्रिपल रफ्तार देने का काम करेगी।रोड शो में भाजपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी और लगभग एक घंटे तक रोड जाम की स्थिति बनी रही।