Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

घने कोहरे ने जनजीवन अस्त व्यस्त,यातायात पर असर

1 min read

नई दिल्ली I
उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का डबल मार चल रहा है I सहित पूरा उत्तर भारत बर्फीली हवाओं से कांप रहा है I दिल्ली-एनसीआर में शीत लहर और कोहरे का डबल अटैक है तो वहीं पहाड़ों पर जमाने वाली ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं I पारा माइनस में पहुंच गया है I श्रीनगर में तापमान शून्य से नीचे है. बठिंडा और जम्मू में कोहरा इतना घना है कि विजिविलिटी 25 मीटर से भी कम हो गयी है I आगरा में तो जीरो विजिविलिटी की वजह से सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है I घने कोहरे के चलते वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है I इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दो से तीन दिनों के लिए घना कोहरा रहने का अलर्ट जारी किया है I

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि इंडो गंगेटिक प्लेन इलाकों में सतह के निकट हल्की हवाओं और उच्च नमी के जारी रहने के कारण पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली व उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश में अगले दो से 3 दिन रात और तड़के घना कोहरा रहने की संभावना है I

जिसका सीधा असर वाहन चालकों, फ्लाइट और ट्रेनों पर देखने को मिलेगा I लखनऊ में घना कोहरा होने से विजिबिलिटी कम हुई है I घने कोहरे के चलते यहां से उड़ने वाली उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं I लखनऊ से उड़ान भरने वाली फ्लाइट ए देश से उड़ान भर रही हैं I लखनऊ से मुंबई जाने वाली इंडिगो लेट है I फ्लाइट 6 ई-5222 डेढ़ घंटे देरी से उड़ान भर सकी I मुंबई फ्लाइट एक घंटा 40 मिनट की देरी से उड़ान भरी है I इंडिगो की 6ई-5119 ढाई घंटे से उड़ान भरा मुंबई से लखनऊ आने वाली फ्लाइट लेट हो रही हैं I गो एयर की फ्लाइट 2 घंटे देरी से लखनऊ पहुंची लखनऊ से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट अभी लेट हो रही है इंडिगो फ्लाइट 41 मिनट एवं एयर इंडिया की 54 मिनट लेट रही I


बता दें कि नए साल के बाद से ही दिल्ली में ठंड के रिकॉर्ड लगातार टूट रहे हैं I गुरुवार को दिल्ली की सुबह सीजन की सबसे ठंडी सुबह रिकॉर्ड की गई थी I दो दिन पहले ही दिल्ली सीजन का सबसे ठंडा दिन होने का 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है I वहीं भीषण ठंड में हार्ट और ब्रेन अटैक से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है I जैसे जैसे ठंड का प्रकोप पूरे उत्तर भारत में बढ़ रहा है, कार्डियोलॉजी में मरीजों का आना बढ़ता जा रहा है I

प्रदूषण का बढ़ रहा प्रकोप

इसके साथ ही दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर भी बहुत खराब श्रेणी में रहेगा I मौसम वैज्ञानिक वीके सोनी की मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अगले 3-4 दिनों के लिए ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहेगा I जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो सकती है I लोग इस दौरान अपने-अपने घरों में ही रहें और बहुत अधिक होने पर ही बाहर निकलें I

सर्दी के सितम से लोग जहां बेहाल हैं, वहीं घने कोहरे का सीधा असर रेल यातायात पर पड़ रहा है I विजिबिलिटी कम होने की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर लगाम लग गई है I आलम यह है कि अपने निर्धारित समय से चलने के लिए मशहूर यूपी और बिहार से होकर गुजरने वाली राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी कई घंटे की देरी से चल रही हैं I कोहरे की वजह से ट्रेनों की आवाजाही पर अच्छा खासा असर पड़ रहा है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »