YOUTH SUICIDE…..पत्नी के वियोग में युवक ने दी जान
1 min read

तीन दिन पूर्व परदेस से लौटे युवक द्वारा पत्नी के मायके से ना आने के कारण ट्रेन के सामने कूदकर अपनी लीला समाप्त कर ली पत्नी के घर आने के कारण काफी परेशान रहता था पत्नी के वियोग में आत्महत्या (SUICIDE) का रास्ता चुन लिया फिलहाल पुलिस शव को लेकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आत्महत्या के कारणों की जांच करने में पुलिस जुट गई है I क्षेत्र के पलिया पूरब गांव स्थित रेलवे लाइन पर युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया ।सूचना पर पहुंची आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजवाया । मौके से सुसाइड नोट भी मिला है।
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की भोर में स्थानीय कस्बे के समीप दादरा क्रॉसिंग से करीब 50 मीटर पश्चिम पलिया पूरब गांव की सीमा में रेल लाइन पर युवक का क्षत विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया । मृतक की पहचाना ओम प्रकाश पासी उम्र 27 वर्ष पुत्र शीतला प्रसाद निवासी ग्राम मूंघी थाना जामों अमेठी के रूप में हुई ।
मृतक- ओमप्रकाश
मौके पर मिले सुसाइड (Suicide) नोट के आधार पर घटना को आत्म हत्या माना जा रहा है।शनिवार की भोर में युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना पर आरपीएफ (RPF) इंस्पेक्टर राधेश्याम शर्मा जीआरपी के अविनाश कुमार विवेकानंद सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया ।जीआरपी(GRP) पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुल्तानपुर भेजवाया ।
पीड़ित के पिता ने बताया आत्महत्या का कारण
वही सूचना पर पहुंचे पिता शीतला प्रसाद ने बताया कि ओम प्रकाश दिल्ली रहता था ।मृतक की शादी थाना क्षेत्र जगदीशपुर के गांव डोमाडीह से करीब छः वर्ष पूर्व हुई थी । पत्नी मायके से नही आती थी,ओम प्रकाश गुरुवार को दिल्ली (DELHI) से घर आया था ।मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था वही जय प्रकाश व अरुण छोटे हैं ।घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मचा है । जीआरपी पुलिस प्रकरण की गंभीरता से जांच में जुटी है।