एक ही परिवार पर आकाशीय बिजली का कहर, महिला की मौत अन्य तीन घायल
1 min read

बाराबंकी I
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मौसम ने करवट बदल ली है I आकाश में बादल घिर आए हैं I जगह-जगह तेज हवाओं के साथ बारिश होने की खबर प्राप्त हुई है I उत्तर प्रदेश की राजधानी से सटे हुए बाराबंकी जिले में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की सूचना मिली है I
जिसमें एक ही परिवार के 4 लोगों के ऊपर बिजली गिरी है, जिससे एक महिला की मौत हो गई, तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं I मिली जानकारी के अनुसार आज दिन में बाराबंकी जिले के सतरिख थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में उस समय यह घटना हुई जब एक ही परिवार के लोग अपने खेत में मेंथा की रोपाई कर रहे थे I
तभी आकाश में अचानक बिजली चमकी जो उनके ऊपर कहर बनकर गिरी I जिसमें शिवा कांति नामक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई I वही सुमित्रा यादव, मुकुल यादव और अंशिका बिजली की चपेट आने से झुलस गए I
सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है I इस दैवीय आपदा से क्षेत्र में शोक की लहर है I परिवार में कोहराम मचा हुआ है I मृतक महिला का शव पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है I मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे हैं I