गायब महिला प्रधान को नई दिल्ली से पुलिस ने ढूंढ़ निकाला
1 min read

अमेठी I
थानाक्षेत्र जगदीशपुर के एक गांव से लापता हुई एक महिला के संबंध में थाना जगदीशपुर पर परिजनों द्वारा तहरीर सूचना दी गयी कि प्रार्थी की बहू मौजूदा ग्राम प्रधान उम्र 32 वर्ष अपने ससुराल से अपनी बेटी उम्र करीब 02 वर्ष के साथ 03 फरवरी को समय करीब 03:30 बजे दिन में बच्चों के नानी के घर जाने की बात कह कर निकली थी, जिनको सब रिश्तेदारी व अन्य जगह तलाश करने पर कुछ पता नहीं चल सका ।
पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना के कुशल नेतृत्व में गुमशुदा की सकुशल बरामदगी हेतु थाना जगदीशपुर पर टीमें गठित की गयी । आज 09 फरवरी को पतारसी सुरागरसी व सर्विलांस के माध्यम से थानाक्षेत्र चाणक्यपुरी नई दिल्ली से गुमशुदा एवं उनकी 02 वर्षीय पुत्री को बरामद नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए परिजनों को सुपुर्द किया गया ।