Memorandum : जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का बड़ा कदम, शिक्षकों की मुक्ति को लेकर सौंपा ज्ञापन
1 min read

रिपोर्ट- लोकदस्तक संवाददाता
अमेठी, उप्र।
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कृल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर आर टी ई लागू होने से पूर्व शिक्षकों को मुक्त कराने हेतु प्रधानमंत्री,शिक्षा मंत्री-भारत सरकार,एवं मुख्यमंत्री-उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित ज्ञापन समस्त राज्यों के समस्त जनपदों में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ-अमेठी के बैनर तले अब्दूल रसीद-जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों की उपस्थिति में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन प्रेषित किया गया।ज्ञापन रमा कान्त मौर्य -महामंत्री ने पढ़कर सुनाया,और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को प्रेषित किया।
ज्ञापन में लिखा गया है कि आर टी ई लागू होने से पहले नियुक्त शिक्षक को शिक्षक पात्रता परीक्षा से मुक्त किया जाय।विसंगतियों में इण्टर पास शिक्षक,बी एड,सी पी एड,डी पी एड,स्नातक में 45 प्रतिशत से कम एवं मृतक आश्रित बीटीसी विहीन शिक्षक ,टेट के लिए आवेदन ही नही कर सकते ।तो शिक्षक पात्रता परीक्षा कैसे उत्तीर्ण कैसे कर पायेंगे।
इन सभी विसंगतियों को देखते हुए 29 जुलाई 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टेट से मुक्त करने हेतु आर टी ई एक्ट में संशोधन किया जाय।
इनकी रही मौजूदगी
ज्ञापन देने में जिलाध्यक्षों में धीरेन्द्र प्रताप सिंज्ञ,राज किशोर सिंह,मंजीत यादव,पवन कुमार जिलामंत्रियों में श्रीराम सोनी,राम सुमिरन चक्रवर्ती,जनपदीय पदाधिकारियों में प्रवीण कुमार,संजीव भारती,अनिल यादव,राय यश वर्मा,आशुतोष मिश्र,जयराम कनौजिया,मुमताज अली,रविकांत श्रीवास्तव,पंकज पाण्डेय,देवांशु सिंह मौजूद रहे।
ब्लाक अध्यक्षों में प्रवीण कुमार सिंह,ओमेन्द्र सिंह,देवेन्द्र शर्मा,धीरेन्द्र शुक्ल,राम प्रताप रावत,श्याम बहादुर सिंह,ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह,,गुरु चरन,अकील अहमद,वसीम अहमद,मंत्रियों में वाहिद अली,अतुल श्रीवास्तव,अर्चना सिंह,किरन शुक्ला,मीरा गुप्ता,गौतमी विक्रम,जदुराई,शशि कुमारी सिंह,पद्मावती,शशिकला,राजेश मिश्र,दिनेश तिवारी,अवधेश मिश्र,आदित्य नारायण शुक्ला सहित सैकड़ों शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में उपस्थित रहे।