CRIME NEWS _ दो पक्षों में खूनी संघर्ष : असलहे-लाठियों से हमला, फायरिंग में 11 घायल, एक की हालत नाजुक
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
जिले के थाना शहीद स्मारक वाले सुल्तान क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कचनाव में सोमवार को जमीन को लेकर दो पक्षो के बीच हुए विवाद में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए जिन्हें जगदीशपुर सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया एक व्यक्ति की हालत गंभीर है जिला अस्पताल भेजा गया है घटना को लेकर राजस्थानी पुलिस जांच कर रही है लेकिन पुलिस की कार्यशैली पर लोगों में खासी नाराजगी है।
सरहंगो ने अपने साथियो के साथ दूसरे पक्ष के ऊपर जान लेवा हमला बोल दिया और पहले गाली-गलौज की। फिर लाठी डण्डे से हमले बोल दिए। इससे जी नही भरा तो कई राउंड गोली चलाकर आधा दर्जन लोग घटना मे पीड़ित परिवार घायल हुए। जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर मे प्राथमिक उपचार कराकर जिला संयुक्त चिकित्सालय असैदापुर गौरीगंज मे इलाज चल रहा है। यही नही घायल परिजनो को पुलिस कोतवाली मे बैठा रखा है। पुलिस के रवैये से गांव वालो मे रोष व्यक्त है।
जिले के कोतवाली जगदीशपुर के ग्राम कचगाव मे सरहंग रमेश कुमार पुत्र रघुनाथ ग्राम थौरी थाना शहीद स्मारक भाले सुल्तान जिला अमेठी ने अपने चार पांच साथियो के जान लेवा हमला बोल दिया। सरहंगो ने धान की रोपाई के खेत मे टैक्टर दौडा कर फसल नष्ट कर दिए। विरोध करने पर पीड़ित परिवार को पहले भद्दी भद्दी,गाली-गलौज की। फिर लाठी डण्डो से हमला बोला। उसके बाद मामला बढ़ा तो रमेश कुमार ने साथियो के साथ कई राउंड गोली चलाई। जिसमे रामधनी,दान बहादुर,रामावती, बाबादेई,आदित्य कुमार,रामा, बाबादीन को गम्भीर चोटे आयी।
दान बहादुर ने बताया कि खेत की नाप हुई और पत्थर नसब हुआ। उसी खेत मे धान की रोपाई हुई थी। जिसे मंगलवार को टैक्टर चलाकर रमेश कुमार ने फसल बर्बाद कर दी। मना करने पर गाली-गलौज और लाठी डण्डे से हमला कर आधा दर्जन लोगो को गम्भीर रूप से घायल कर दिए। वही रमेश कुमार,गया प्रसाद,प्रेमा देवी,जितेन्द्र कुमार आदि को चोटे आयी है। परिवार के लोगो ने घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर मे उपचार कराया।
गम्भीर हालत देख जिला संयुक्त अस्पताल असैदापुर गौरीगंज मे भर्ती कराया गया। जहा उपचार चल रहा है। कोतवाली जगदीशपुर प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि घटना की जांच पुलिस कर रही है। दोषी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। कानून को हाथ मे लेने बक्शे नही जायेगे। पुलिस न्याय करेगी।
गौर तलब है पुलिस सरहंगो के बचाव मे लगी है। पीड़ित परिवार को भी पुलिस कोतवाली मे बैठा रखी है। घटना को पुलिस प्रशासन पर अंगुलिया उठना शुरु है। पीड़ित परिवार ने तहरीर दे रखी है। पुलिस मामले पर चुप्पी साध रखी है।
विधायक सुरेश पासी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही। पुलिस अधीक्षक मामले की जांच करे। जनहित मे कार्य पुलिस करे।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस न्याय पूर्ण कार्यवाही करे। सरहंग बक्शे नही जायेगे। मामला संज्ञान मे है। पुलिस त्वरित कार्यवाही करेगी। दोषी दण्डित होगे।