AMETHI UPDATE : थाना समाधान दिवस के दौरान डीएम व एसपी ने सुनी जन समस्याएं
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
शासन के निर्देश पर जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज माह के चतुर्थ शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने मुसाफिरखाना व भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर जन समस्याओं को सुना एवं उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सभी राजस्व निरीक्षक व लेखपालों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि जो भी शिकायतें हैं उनका जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने सभी लेखपालों तथा कानूनगो को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्रों में जो भी समस्याएं हैं चाहे भूमि विवाद से संबंधित हो तथा नाली, चकमार्ग पर कब्जे, सरकारी भूमि पर कब्जे, तालाबों पर कब्जे, अवैध अतिक्रमण इत्यादि से संबंधित शिकायतें हो उनको तत्काल संज्ञान में लेकर निस्तारण कराया जाए I
जहां पर पुलिस बल की आवश्यकता हो वहां पर संबंधित थाने से संपर्क कर पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी लेखपाल तथा कानूनगो के क्षेत्र में कोई भी शिकायत लंबित पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
आज थाना दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान थानाध्यक्ष मुसाफिरखाना व भाले सुल्तान शहीद स्मारक सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक ने थाना जामो का किया आकस्मिक निरीक्षण एवं जनसुनवाई
आज पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक द्वारा थाना जामो के थाना परिसर, कार्यालय, शस्त्रागार, अभिलेख, मेस, बैरिक एवं महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया गया एवं थाना दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा आये हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना गया तथा उनके गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गए ।
उपजिलाधिकारी द्वारा शीतलहर के दृष्टिगत जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए कंबल
जनपद में कड़ाके की ठंड व शीत लहर के दृष्टिगत ब्लॉक जामों के ग्राम कटारी में आज उपजिलाधिकारी गौरीगंज दिग्विजय सिंह द्वारा जरूरतमंद एवं असहाय वर्ग के लोगों को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित किया गया।