जिले के दो समाजसेवियों ने किया घोषणा, फ्री में दिखाया जायेगा ” द केरला स्टोरी”मूवी
1 min read

बलरामपुर जनपद के दो समाजसेवियों/सनातनी हिन्दू वीरो ने साहस दिखाते हुए घोषणा किया है कि ” द केरला स्टोरी”मूवी महिलाओं को निशुल्क दिखाया जायेगा I जिसका सारा खर्च दोनों समाजसेवी व्यक्तियों द्वारा उठाया जाएगा I तुलसीपुर दीप नारायण सिंह डिग्री कॉलेज के प्रबंधक धर्मवीर सिंह ने कहा कि फिल्म के एक शो में तय दिन को महिलाओं के लिए निशुल्क टिकट की व्यवस्था वह करेंगे।
दूसरे समाजसेवी पतंजलि योग और आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर,अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि जो भी गरीब महिला मूवी का टिकट दिखायेगा, उसे टिकट शुल्क भुगतान के साथ पतंजलि प्रोडक्ट पर अतिरिक्त छूट दिया जायेगा। बलरामपुर में हर मंच पर सबसे आगे फोटो खिंचवाने की राजनीति करने वाले बड़े बड़े सूरमाई नेता जब हिंदू संस्कृति के जागरूकता की बात होती है तो मौन हो जाते है I
“द केरला स्टोरी” गंभीर विषय बनी मूवी है..
कुछ समय पहले किसी फिल्मी हस्ती में हिम्मत नहीं थी कि वो कश्मीर का वह सच दिखा सके.. जिसके कारण कश्मीर घाटी करीब करीब हिन्दू विहीन हो गयी.. उतनी ही हिम्मत की जरुरत थी लव जिहाद पर बनी फिल्म “‘द केरला स्टोरी”‘ को बनाने में जिसे सुदीप्तो सेन ने बखूबी कर दिखाया..I
फ़िल्म के कुछ संवाद जैसे..
“हमारे मिशन के लिए लड़कियों को करीब लाओ.. उन्हें खानदान से ज़ुदा करो.. जिस्मानी रिश्ते बनाओ.. हो सके तो प्रेग्नेंट कर दो और जल्द से जल्द अगले मिशन के लिए हैंडओवर करो”..
ऐसे अनेक संवाद है जो आपको हिलाकर रख देंगे.. लेकिन पूरी फ़िल्म की सच्चाई एक संवाद में छुपी है, जब एक लड़की दहशत गर्दों से बचकर अपने पिता से माफ़ी मांगते हुए कहती है कि “हमारे इन हालातों के जिम्मेदार आप भी है.. जिन्होंने बचपन से हमें पाश्चात्य और अन्य बाहरी संस्कार दिए I
कभी भी हमें अपने धर्म के बारे में नहीं सिखाया” I मुझे लगता है इस फ़िल्म को केंद्र और राज्य सरकारों को लड़कियों और महिलाओं के लिए निःशुल्क कर देना चाहिए, क्योंकि ये कोई सामान्य विषय नहीं है I
इसके बावजूद अगर कोई लड़की या माता पिता ना समझे तो ये उनकी परेशानी है !केरल स्टोरी की पूरी टीम को और बलरामपुर में महिलाओं को निशुल्क मूवी दिखाने की घोषणा एक साहसिक कदम है I जिसकी हर तरफ सराहना की जा रही है I
रिपोर्ट— राजीव मिश्रा
(अधिवक्ता/वरिष्ठ पत्रकार)
राजनीतिक विश्लेषक
“मीडिया”