ACCIDENT : नई थार का जश्न बना हादसा.. कार शोरूम की पहली मंज़िल से गिरी, मचा हड़कंप !
1 min read

रिपोर्ट – लोकदस्तक संवाददाता
पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली।
पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार इलाके में सोमवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब महिंद्रा शोरूम की पहली मंज़िल से एक नई-नवेली थार सीधे सड़क पर आ गिरी। गाड़ी खरीदने आई महिला अपनी खुशी में एक्सीलेरेटर पर इतना दबाव डाल बैठी कि कार शोरूम का शीशा तोड़ते हुए लगभग 15 फुट नीचे जा गिरी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला ने 27 लाख रुपये की थार खरीदी थी और शोरूम में ही पूजा-पाठ हो रहा था। परंपरा के तहत वाहन को नींबू पर चढ़ाना था, लेकिन एक्सीलेरेटर अचानक तेज़ दब गया। उस समय गाड़ी में शोरूम का एक कर्मचारी विकास भी मौजूद था।
गाड़ी गिरते ही एयरबैग्स खुल गए और बड़ा हादसा टल गया। महिला और कर्मचारी को मामूली चोटें आईं। दोनों को पास के मलिक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि घटना में न तो किसी तरह की शिकायत दर्ज कराई गई है और न ही पुलिस को कोई कॉल मिला। लिहाज़ा केस दर्ज नहीं हुआ है।