MOVIE REVIEW : ‘गेम चेंजर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल…..!
1 min read

REPORT BY KALI DAS PANDEY
MUMBAI NEWS।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित निर्देशक शंकर द्वारा निर्देशित ‘गेम चेंजर’ ने रिलीज के पश्चात पहले दिन 186 करोड़ रुपये से अधिक की विश्वव्यापी सकल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ सनसनीखेज शुरुआत की है।
फिल्म का शानदार प्रदर्शन तेलुगु राज्यों से आगे बढ़कर उत्तर भारतीय सर्किट और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में छा गया है और इस शानदार शुरुआत के साथ, ‘गेम चेंजर’ संक्रांति उत्सव सप्ताहांत में अपनी गति बनाए रखने की दिशा में अग्रसर है। अभिनेता राम चरण ने इस ब्लॉकबस्टर हिट के साथ अपने अखिल भारतीय स्टारडम को और मजबूत किया है।
श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस, दिल राजू प्रोडक्शंस और ज़ी स्टूडियो के बैनर तले निर्मित ‘गेम चेंजर’ एक सिद्धांतवादी आईएएस अधिकारी और एक भ्रष्ट राजनेता के बीच तीव्र टकराव के बारे में है। राम चरण ने एक नेक आईएएस अधिकारी राम नंदन और एक समर्पित समाज सुधारक अप्पन्ना के रूप में शानदार दोहरी भूमिका निभाई है।
राम चरण, कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, समुथिरकानी और जयराम के अभिनय से सजी इस फिल्म ने अपनी शानदार ओपनिंग और सुपर-पॉजिटिव रिपोर्ट के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।
फिल्म समीक्षा : लव इज़ फॉरएवर
सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘लव इज फॉरएवर’ की कहानी एक साधारण प्रेम कहानी है। जिसे राशिद कानपुरी ने लिखा है। सोनू डोंडोरिया ने पटकथा और संवाद लिखे हैं। एस श्रीनिवास का निर्देशन सटीक है। उन्होंने सभी कलाकारों से बहुत अच्छा काम लिया है। डीओपी राज शेखर नायडू का कैमरावर्क बेहतरीन है।उन्होंने सीन की सिनेमेटोग्राफी बहुत बारीकी से की है।
एडिटर पीयूष मसीह ने बेहतरीन एडिटिंग की है। बेहतरीन कलर करेक्शन और डीआई ने फिल्म की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं। संजीत निर्मल के लिखे गाने, म्यूजिक डायरेक्टर देव चौहान के कंपोजिशन में जावेद अली की आवाज में बजने लायक हैं। कोरियोग्राफर कौसर शेख का काम भी काबिले तारीफ है।
एक्शन मास्टर मुकेश राठौर ने कुछ कमाल के स्टंट डिजाइन किए हैं। बैकग्राउंड टेंशन क्रिएट करने में असफल है। इसे और बेहतर किया जा सकता था। कुल मिलाकर सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म लव इज फॉरएवर एक टाइम पास पैसा वसूल फिल्म है। इसे 10 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है।
फ़िल्म लव इज़ फॉरएवर की कहानी
कहानी की बात करें तो तीन युवा दोस्तों की कहानी है। सिमरन और रोहित बचपन के दोस्त हैं और कोर्ट मैरिज के बाद हनीमून के लिए शिमला जाते हैं। जहाँ अजीबोगरीब घटनाएँ उनकी शांति को भंग कर देती हैं। और फिर, सिमरन अपने अतीत से एक चौंकाने वाला रहस्य उजागर करती है, जो सभी को अंदर तक हिला देता है।
यह रहस्य क्या है और यह उनके विवाहित जीवन को कैसे प्रभावित करता है? फिल्म की पूरी कहानी इसी पर केंद्रित है। राज सिमरन से प्यार करता है और सिमरन रोहित से शादी करती है। एकतरफा प्यार सिमरन की शादीशुदा ज़िंदगी को तबाह करना चाहता है। आखिर में क्या होता है? सिमरन किसे मिलती है? इस फिल्म में यही दिखाया गया है।
अभिनय के लिहाज से ये फ़िल्म
अभिनय के लिहाज से हर कलाकार ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की है। रोहित मेहरा की भूमिका में रुसलान मुमताज ने स्वाभाविक अभिनय किया है। सिमरन चोपड़ा की भूमिका में कर्णिका मंडल ने जान डाल दी है। राज वर्मा के किरदार में राहुल बी कुमार ने गहरी छाप छोड़ी है।
राज के पिता की भूमिका में चंद्रप्रकाश ठाकुर, सिमरन के पिता की भूमिका में मुश्ताक खान, सिमरन की मां की भूमिका में गार्गी पटेल, धनीराम की भूमिका में जावेद हैदर, रोहित की सौतेली मां माया की भूमिका में गरिमा अग्रवाल और राणा की भूमिका में सलीम मुल्लांवर ने भी अपने अभिनय के साथ न्याय किया है।
अन्य सहयोगी कलाकारों में महेंद्र वर्मा और यास्मीन ने अच्छा साथ दिया है। इस फिल्म की खास बात यह है कि यह फिल्म आम लीक से हट कर बनाई गई है साथ ही साथ इसमें कई ऐसे रोमांचक ट्विस्ट एंड टर्न्स हैं, जो सिनेदर्शकों को खूब पसंद आएंगे।

